पीएम मोदी के जन्मदिन पर जगह-जगह कार्यक्रम, सीएम समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी और लघु फिल्म का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ करते हुए सीएम रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। प्रदर्शनी में पीएम मोदी का जीवनवृत्त दर्शाया गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत तमाम नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। देहरादून में सीएम रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीएम मोदी पर बनी लघु फिल्म को देखा


वहीं, हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा और स्पर्श गंगा टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर में मरीजों को फल और अन्य भोजन सामग्री वितरित की। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीता चमोली ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना गृहस्थ जीवन त्यागकर सारा जीवन देश की सेवा को समर्पित कर दिया। भाजपा उनका जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।


स्पर्श गंगा टीम ने स्वच्छता अभियान चलाकर सबको जागरूक किया। उन्होंने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे जानलेवा रोगों से बचाव के घरेलू उपायों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि घर के अंदर और आस पास गंदगी न होने दें। मच्छरों से बचाव के लिए पूरे कपड़े पहने। सबने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भगवान से प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। इसके साथ ही रुड़की सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर में भाजपाइयों ने पीएम के जन्मदिन पर हवन किया।